शिक्षा का स्तर

शि क्षा का स्तर आज हमारे देश मे अलग अलग स्तर पर पढ़ाई हो रही है अलग अलग विभागों में अच्छे स्तर की पढ़ाई हो रही है आज इस समय मे शिक्षा का स्तर दिन व दिन बढ़ता जा रहा है और हमारे देश के नागरिक देश मे नही विदेश में भी अलग अलग विभागों में उच्च स्तर पर कार्यरत है आज किसी भी विभाग की बात करते है हमारा देश एक ऊंचे स्तर पर खड़ा है उच्च शिक्षा स्तर के कारण हम कही न कही आज देश की संस्कृति हमारे मानव धर्म हमारे शास्त्रो को पीछे छोड़ चुके है ये वो चीज है जो हमे जीने का सही तरीका सिखाती है और एक दूसरे का सम्मान करना सिखाती है पहले की शिक्षा की अगर हम बात करे तो पहले के समय मे शिक्षा का स्तर कम था बहुत कम लोग देश से दूर ( विदेशों ) में जाते थे लगभग ना के बराबर, उस समय पढ़ाई का स्तर ज्यादा नही था लेकिन एक दूसरे का सम्मान करना एक दूसरे से प्यार से बोलना और अपनी संस्कृति को...